Thursday, 16 January 2025

YouTube पर 10 मिलियन व्यूज पूरे हो जाने के बाद कितना पैसा मिलता है?

WhatsApp Logo

WhatsApp Group

Join Now
Telegram Logo

Telegram Group

Join Now
By:   Last Updated:

दोस्तों आज के समय में YouTube के बारे में कौन नहीं जानता है न केवल मनोरंजन का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है, बल्कि यह पैसे कमाने का भी एक शानदार जरिया बन चुका है। और हर नए क्रिएटर के मन में यह सवाल जरूर आता है आखिर में YouTube पर 10 मिलियन व्यूज पूरे हो जाने के बाद कितना पैसा मिलता है? या इतने व्यूज पर कितनी कमाई हो सकती है? इस पोस्ट में हम इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।  


अगर आप एक Youtubers बनना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए खास होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में YouTube से कमाई कैसे होती है , और कितने सब्सक्राइब होने पर पैसे मिलते है , और कितने व्यूज पर कितने पैसे मिलते है इन सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाला हैं । 

YouTube पर 10 मिलियन व्यूज पूरे हो जाने के बाद कितना पैसा मिलता है?

देखो दोस्तों YouTube पर 10 मिलियन व्यूज पूरे हो जाने के बाद कितना पैसा मिलता है? ये कोई नहीं बता सकते है क्योंकि यूट्यूब पर CPM , RPM , ऑडियंस लोकेशन और आपको कंटेंट पर डिपेंड करता है कि आपको कितने व्यूज पर कितने पैसे मिलेगे । 

यदि आपके यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन व्यू आते है और आपको लगता है कि में बहुत अमीर बन जाएंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को समझ कर आसानी से पता लगा सकते है YouTube पर 10 मिलियन व्यूज पूरे हो जाने के बाद कितना पैसा मिलता है?

YouTube से कमाई कैसे होती है?

YouTube से कई तरीकों से कमाई होती है लेकिन सबसे अच्छा adsense हैं क्योंकि इसमें आपका हर दिन कमाई होती है और वहीं sponsorship की बात करे तो आप दिन में एक या दो बार लेकर पैसे कमा सकते है । तो चलिए ये भी जान लेते है adsense से कितने व्यूज पर कितने पैसे कमा सकते है ।

1.CPM (Cost Per Mille - प्रति 1000 व्यूज)

YouTube पर कमाई CPM के आधार पर होती है मेरे कहने का मतलब CPM का मतलब है कि आपको प्रति 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलेंगे। ये सीपीएम डिसाइड करता है , 

भारत में CPM ₹30-₹150 तक हो सकता है वहीं विदेशों (जैसे अमेरिका या यूके) में CPM ज्यादा होता है, और यह ₹500-₹1500 तक पहुंच सकता है। 

उदाहरण: अगर आपके वीडियो पर पर 1 लाख व्यूज हैं और CPM ₹50 है, तो आपकी कमाई = ₹5000 (1 लाख व्यूज ÷ 1000 × ₹50) 

2.CPC (Cost Per Click)

CPC का मतलब होता है आपके वीडियो पर दिखाए गए विज्ञापन पर क्लिक जो क्लिक होता है CPC भारत में ₹1-₹5 प्रति क्लिक होता है, जबकि विदेशों में यह ₹10-₹50 तक हो सकता है। 

3.RPM (Revenue Per Mille - आपकी कुल कमाई) 

RPM आपको रियल कमाई का बताता है कि 1000 व्यूज के बाद आपको असल में कितना पैसा मिला। RPM में YouTube का 45% कमीशन लेती है उसके बाद का हिस्सा आपको देते है। 

4. कंटेंट के हिसाब से CPM , RPM ओर CPC मिलता है ?

YouTube पर मिलने वाले पैसे आपके चैनल कैटिगरी के हिसाब से पैसे मिलते हैं ।

  • टेक्नोलॉजी और फाइनेंस: इन कैटेगरी का CPM अधिक होता है (₹150-₹500) तक ।
  • एंटरटेनमेंट और व्लॉग्स: यहां CPM कम होता है (₹30-₹100)
  • एजुकेशनल और हेल्थ: इनका CPM मध्यम होता है (₹100-₹200)

5 . कहां से आपका वीडियो देख रहा है ?

सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह कि आपके वीडियो कहां से देखा जा रहा है अगर आपका वीडियो अमेरिका, कनाडा, यूरोप) से हैं, तो CPM और RPM ज्यादा होगा।

भारत, पाकिस्तान, और अन्य विकासशील देशों में CPM कम होता है। अगर आपका वीडियो ऐसे जगह पर देखा जा रहा है जैसे इंडिया-पाकिस्तान बांग्लादेश तो आपको कम पैसे मिलेगा ।

उदाहरण

  • 1 लाख व्यूज अमेरिका में देखे जाने पर : CPM ₹800 → कमाई ₹80,000 
  • 1 लाख व्यूज भारत में देखे जाने पर : CPM ₹50 → कमाई ₹5000।

YouTube पर 10 मिलियन व्यूज पूरे हो जाने के बाद कितना पैसा मिलता है? 

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन व्यूज पूरा कर लेते है तो आपकी कमाई लगभग 2 लाख से 10 लाख के बीच होगा ये कमाई CPM और RPM पर होगी । 

निष्कर्ष

YouTube पर 10 मिलियन व्यूज होने पर आप ₹4 लाख से ₹30 लाख तक कमा सकते हैं, जो आपके दर्शकों की लोकेशन, कंटेंट की क्वालिटी और CPM पर निर्भर करता है। यदि आप सही जगह और लगातार अच्छा कंटेंट बनाते हैं, तो YouTube से कमाई करना आपके लिए एक सफल करियर बन सकता है।  

अगर आपके पास YouTube से कमाई से जुड़े और सवाल हैं, तो हमें कमेंट में बताएं!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल — 

Q:  मिलियन व्यूज पर कितना पैसा मिलता है ?
A: ये CPM (Cost Per Click) और CTR (Click Through Rate) के हिसाब से तय होता है 1 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा मिलता है ? में आपके जानकारी के लिए बता दूं यदि आपके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन व्यूज आते है तो आपकी औसत कमाई 500$ से 1000$ के आस पास होगी ।
Q: आपके यूट्यूब पर 10 मिलियन व्यूज पूरा होने पर कितना पैसा मिलता है ?
A: यदि आपके यूट्यूब पर 10 मिलियन व्यू कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको 3 लाख से 10 लाख की बीच इनकम होगी।
Q: क्या यूट्यूब लाइक सब्सक्राइबर के पैसे देते हैं ?
A: जी नहीं आपके यूट्यूब चैनल पर चाहे कितने भी सब्सक्राइबर और लाइक हो आपको कोई पैसे नहीं मिलेगा आपके वीडियो विज्ञापन पर क्लिक होने पर आपको पैसे मिलेगा । 

No comments:
Write comment