Wednesday, 8 January 2025

यूट्यूब चालू करना है कैसे करें मोबाइल में

WhatsApp Logo

WhatsApp Group

Join Now
Telegram Logo

Telegram Group

Join Now

यूट्यूब चालू करना है कैसे करें मोबाइल में : दोस्तों, अभी के समय में YouTube के बारे में कौन नहीं जानता है पूरी दुनिया जनता है , यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर हर तरह की वीडियो , ऑडियो , फिल्म देख सकते है वो भी बिल्कुल मुक्त में , अगर आप अभी तक YouTube के बारे नहीं जानते है तो में आपके जानकारी के लिए बताना चाहूंगा YouTube की मदद से आप पैसे भी काम सकते हैं इसकी चर्चा अगली पोस्ट में करेंगे । 


आज की इस लेख में यूट्यूब चालू करना है कैसे करें मोबाइल में इसकी जानकारी शेयर करेंगे , अगर आपने अभी तक YouTube चालू नहीं किया है या चालू करना सोच रहे है । ओर आपको इसके बारे में पता नहीं है तो आप मेरे साथ बने , आज की इस पोस्ट में YouTube channel create कैसे करें सो बताने वाला हूं ।

YouTube चैनल चालू करने में कितना खर्चा आएगा ? 

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको एक भी पैसा खर्चा नहीं आएगा बस आपके पास mobile और एक माइक होना चाहिए उसके बाद आप यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर सकते हैं । 

अगर आप नया यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है तो आपको पैसे लगने की जरूरत नहीं पड़ेगा , वहीं अगर आप प्रोफेशनल यूट्यूबर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैसे खर्च करना होगा जैसे कि Camera, Mobile/ laptop, ऑफिस, वीडियो शूट टूल्स , प्रीमियम वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर , इन चीजों की जरूरत होगी । 

अगर कुल मिला कर देखा जाएं तो आपको कम से कम 50 हजार की खर्चा आ सकता हैं वहीं अगर आप कम पैसे में यूट्यूब चैनल की शुरुआत करना चाहते है तो आपको सिर्फ एक माइक लेना है उसके बाद वीडियो बनना शुरू कर सकते है । ओर जब आप यूट्यूब से कमाई करना शुरू कर देते हैं उसके बाद आप इस सामान को परचेस करें । 

यूट्यूब चालू करना है कैसे करें मोबाइल में

यूट्यूब अपने मोबाइल में चालू करना बेहद आसान है बस आपको नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करें इसकी हेल्प से यूट्यूब चालू कर सकते है । 

  • YouTube channel create करने के लिए सबसे Google पर जाना है और सर्च करना है YouTube या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ध्यान रहे अपना ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में रखें। ( YouTube
  • अब आपको सबसे ऊपर sign in पर क्लिक करके जिस भी email ID से चैनल क्रिएट करना चाहते हैं चयन करें। 

  • फिर profile पर क्लिक करके view your channel पर क्लिक करेंगे। 


  • अब आप Customise channel का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें। 

  • अब आपके समाने यूट्यूब चैनल बनाने का ऑप्शन दिख जाएगा सबसे ऊपर Banner image , Picture upload करे, Name में चैनल का नाम क्या रखना चाहते हैं ,Handle में आप कुछ भी डाल सकते है ,Description चैनल के बारे में 1,000 शब्द लिख सकते है आप चाहे तो बाद में भी एड कर सकते है , उसके बाद आपको कुछ नहीं करना है publish पर क्लिक करें। 

  • अब आपका यूट्यूब चैनल बन कर तैयार है यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए create पर क्लिक करें। उसके बाद upload video पर क्लिक करके वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं ।

तो फ्रेंड इस तरह से मोबाइल की हेल्प से अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करके इससे पैसे कमा सकते है । 

निष्कर्ष 

उम्मीद करता हूं यूट्यूब चालू करना है कैसे करें मोबाइल में इसकी जानकारी आपको मिल गया होगा अगर आपको मेरे बताए गए स्टेप से यूट्यूब चैनल बनाने में परेशानी आ रही है तो आप मेरे whatsapp group join कर सकते है और अपनी सवाल पूछ सकते है । 

आमतौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न  

क्या मोबाइल से यूट्यूब चैनल बना सकते हैं ?
जी बिल्कुल आप आपने मोबाइल फोन की मदद से यूट्यूब चैनल बना सकते हैं इसके लिए YouTube App open करें और फिर प्रोफाइल पर क्लिक करें उसके बाद view channel पर जाएं , और अपना चैनल का नाम डिस्क्रिप्शन सभी जरूरी चीज भरे । 
क्या मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं ? 
हां आप मोबाइल से यूट्यूब चैनल बना कर पैसे कमा सकते है बस आपको अपनी वीडियो की क्वालिटी अच्छा रखें। 
यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है कैसे करें ? 
अगर किसी कारण वश आपके मोबाइल से YouTube delete हो गया है तो आप Google Play Store से download कर सकते हैं । 

No comments:
Write comment