Tuesday, 25 February 2025

youtube income per 1,000 views for 1 million views

WhatsApp Logo

WhatsApp Group

Join Now
Telegram Logo

Telegram Group

Join Now

दोस्तों अगर आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं या यूट्यूब पर चैनल बनाना चाहते हैं तो आपके मन में कई सवाल चल रहा होगा जैसे की , YouTube पर 1,000 और 1 मिलियन व्यूज़ पर कितनी कमाई होती है? ( youtube income per 1,000 views for 1 million views ) , यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइब होने के बाद पैसा मिलना शुरू होता है या कितने लाइक पर कितनी कमाई होती है जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहे । 

youtube income per 1,000 views for 1 million views

आज को इस पोस्ट में YouTube से पैसे कैसे कमाए और कितने व्यूज पर कितने पैसे मिलते है ये सभी सवालों का जवाब लेख में मिलने वाला है तो चलिए बिना समय देर किए आपने टॉपिक पर आते है । 

youtube income per 1,000 views for 1 million views

YouTube से पैसा कमाना आज के समय में एक शानदार तरीका बन चुका है। लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि 1,000 व्यूज़ पर या 1 मिलियन (10 लाख) व्यूज़ पर कितनी कमाई होती है। इसका सीधा जवाब देना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि यह कई कारकों पर निर्भर करता है। आइए इसे विस्तार से समझते हैं। 

YouTube की कमाई किस पर निर्भर करती है?

YouTube से होने वाली कमाई आपके वीडियो पर दिखाए गए विज्ञापनों से होती है। यह कई बातों पर निर्भर करती है:

  • व्यूअर्स की लोकेशन: अगर आपके वीडियो किसी ऐसी कंट्री में देख रहा है जैसे कि अमेरिका या यूरोप तो आपको अधिक कमाई होगा । लेकिन अगर आपका वीडियो किसी ऐसे कंट्री में देख रहा है जैसे इंडिया-पाकिस्तान बांग्लादेश, तो आपकी कमाई कम होगी ।
  •  कंटेंट का प्रकार: सबसे इंपॉर्टेंट आपके कंटेंट पर निर्भर करता है कि आप किस कैटिगरी पर वीडियो बना रहे हैं जैसे कि टेक्नोलॉजी, फाइनेंस और एजुकेशन जैसे विषयों पर CPM ज्यादा होता है। ओर आपकी कमाई भी ज्यादा होगी वहीं एंटरटेनमेंट और व्लॉग्स का CPM थोड़ा कम होता है जिससे आपकी कमाई कम होती है । 

youtube income per 1,000 views

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर 1,000 views आते है और आप अच्छे टॉपिक पर काम कर रहे है जैसे कि टेक्नोलॉजी, फाइनेंस और एजुकेशन पर तो आपकी कमाई 200-₹300 के आस - पास होगी । 

वहीं आप किसी छोटे स्तर पर जैसे कि एंटरटेनमेंट तो आपका 1,000 views की कमाई ₹50-₹75 रूपये तक हो सकती है । वहीं अगर आपके यूट्यूब चैनल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है तो आपकी कमाई सबसे अधिक होगी ऐसे में 1,000 व्यूज़ पर कमाई ₹300 से ₹700 तक हो सकती है।

youtube income per 1 million views

यदि आपके यूट्यूब चैनल पर एक मिलियन व्यू पर कर लेते हैं तो कमाई कुछ इस प्रकार होगा जो आप नीचे देख सकते है । 

  • निचला स्तर: ₹15,000-₹20,000
  • औसत स्तर: ₹50,000-₹75,000
  • उच्च स्तर: ₹1,00,000-₹1,50,000

YouTube कमाई बढ़ाने के अन्य तरीके:

अगर आपके वीडियो पर एक मिलियन व्यूज आते तो आप YouTube ऐड्स के अलावा भी आप इन तरीकों से कमाई कर सकते हैं:

  • स्पॉन्सरशिप: ब्रांड्स के साथ काम करके।
  • एफिलिएट मार्केटिंग: प्रोडक्ट्स के लिंक शेयर करके।
  • मर्चेंडाइज़: अपने प्रोडक्ट्स बेचकर।
  • YouTube चैनल मेंबरशिप: सब्सक्राइबर्स से मासिक शुल्क लेकर।

YouTube कमाई कैसे बढ़ेगी?

अपनी यूट्यूब की कमाई बढ़ाने के लिए आप अच्छी लोकेशन और टेक्नोलॉजी, फाइनेंस और एजुकेशन जैसे टॉपिक पर वीडियो बनाए और ट्रेंडिंग और हाई CPM वाले टॉपिक्स पर काम करें।

निष्कर्ष:

YouTube पर 1,000 व्यूज़ पर ₹15 से ₹150 और 1 मिलियन व्यूज़ पर ₹15,000 से ₹1,50,000 तक की कमाई हो सकती है। यह आपकी ऑडियंस, कंटेंट और मार्केटिंग पर निर्भर करता है।

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने ये जान लिया होगा youtube income per 1,000 views for 1 million views पर कितनी कमाई होती है अगर आप यूट्यूब पर कैरियर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए whatsapp group join करें और अपना सवाल पूछे ।

No comments:
Write comment