Saturday, 28 December 2024

बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं

WhatsApp Logo

WhatsApp Group

Join Now
Telegram Logo

Telegram Group

Join Now
By:   Last Updated: in: ,

बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं : आज के डिजिटल युग में हमारा काम बहुत ही आसान हो चुका है पहले जमाने में मोबाइल रिचार्ज करने के लिए हमें दुकान पर जाना होता है या 10, 20 रुपए वाला कूपन के जारी रिचार्ज करना पड़ता था , लेकिन अभी के युग मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कहीं नहीं जाना होता है घर बैठे ऑनलाइन Google pay, Phone Pe, Paytm, की हेल्प से किसी भी मोबाइल पर रिचार्ज कर सकते हैं । 

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ( गूगल से पैसे कैसे कमाए

बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं

अगर आप यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करना चाहते है और और आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तब भी आप फोनपे , गूगल पे का उपयोग कर सकते है इसके लिए आपके पास किसी ना किसी बैंक में खाता होना जरूरी हैं और आपके पास आधार कार्ड भी होना चाहिए तभी आप बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी बना पाएंगे । इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं।

बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी बनाने के लिए क्या होना चाहिए?

अगर आप बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी बनाना चाहते है तो आपके पास ये तीन चीजें होना जरूरी है । 

  • Bank account: आपके पास किसी भी बैंक में खाता खुला होना चाहिए।
  • आधार कार्ड: बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपके पास खुद का आधार कार्ड होना चाहिए । 
  • बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक : आपके बैंक के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है वो आपके पास होना चाहिए। 

अगर आपके पास ये तीन चीजें है तो आसानी से बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी बना सकते हैं तो चलिए अब ये भी जान लेते है आखिर में बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं ? 

बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Phone Pe App को install करें अगर पहले से तो Open करें और मोबाइल नंबर से login करें। 
  2. उसके बाद bank account पर क्लिक करें । 

  3. अब add a new Bnak account पर क्लिक करें और जिस भी बैंक में आपका खाता है चयन करें। 

  4. अब आपके समाने दो ऑप्शन दिखाई देगा पहला Aadhar number linked with bank और दूसरा Atm card अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो पहले वाला ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। 

  5. अब आप आधार कार्ड का 6 नंबर शुरू वाला डालना उसके बाद process पर क्लिक करेंगे।
  6. अब आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा उस ओटीपी को टाइप करके verif करें।
  7. उसके बाद आपके बैंक अकाउंट में जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर भी एक ओटीपी सैंड किया जाएगा जिसको आप टाइप करके वेरीफाई करें । 
  8. अब आपके समाने यूपीआई पिन टाइप करने का ऑप्शन दिखाई देगा , आप अपने पसंद का 4 डिजिट या 6 डिजिट का रख सकते है । 
  9. जैसे आप यूपीआई पिन बना लेते है सफलता पूर्वक बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी बन कर तैयार हो जाएगा । 
Note:

बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी बनाने के लिए ये सुविधा हर बैंक नहीं देती है कुछ ही बैंक आधार कार्ड से यूपीआई आईडी बनाने को सुविधा देती है जैसे कि Bnak off India , State Bank of India, bank of baroda , धीरे-धीरे सभी बैंकों में आधार कार्ड से यूपीआई आईडी बनाने की सुविधा चालू कर रही है । 

निष्कर्ष 

बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं इसके बारे में हमने पूरी जानकारी दी है अगर आपके मन कोई और सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । उम्मीद करता हु इस लेख में आपको कुछ सीखने को जरूर मिला होगा इसी तरह की पोस्ट पढ़ने के लिए आप मेरे whatsapp group join कर सकते है । 

आमतौर पर पूछे जाने वाले सवाल — 

यूपीआई आईडी के लिए एटीएम कार्ड क्यों जरूरी होता है?

यूपीआई आईडी बनाने के दौरान आपके बैंक अकाउंट को यूपीआई सिस्टम से लिंक करना होता है। इसके लिए बैंक आपके एटीएम कार्ड की जानकारी का उपयोग कर वेरिफिकेशन करता है। हालांकि, कुछ स्थितियों में आप बिना एटीएम कार्ड के भी यूपीआई आईडी बना सकते हैं।

बिना एटीएम कार्ड के फोन पे बना सकते हैं ? 

जी हां आप बिना एटीएम कार्ड के फोन पे बना सकते हैं इसके लिए आपके पास आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और आपके बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। 

 बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाये ?

बिना एटीएम के फोन पे बनाना बहुत आसान है इसके लिए फोन पे ऐप में जाएं उसके बाद bank account पर क्लिक करें फिर बैंक का चयन करें, अब Aadhar number linked with bank का चयन करें उसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करे और वेरीफाई करें । 

No comments:
Write comment