Wednesday, 8 January 2025

अपना खुद का ऐप कैसे बनाएं | Khud ka App kaise banaye

WhatsApp Logo

WhatsApp Group

Join Now
Telegram Logo

Telegram Group

Join Now
By:   Last Updated: in: ,

आज के डिजिटल युग में अपना खुद का ऐप बनाना बहुत ही आसान है आप किसी भी चीज का खुद का ऐप बना सकते है जैसे कि book , website Apps , whatsapp , game app , education, music, sports यदि आप चाहते है खुद का ऐप बनाना या फिर ऐप डेवलपर बनाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए खास होने वाला है क्योंकि आज इस पोस्ट में हम आपको अपना खुद का ऐप कैसे बनाएं सो बताने वाला हूं । 


अगर आपको कोडिंग नहीं आती है फिर भी अपना खुद का ऐप बना सकते है बस आप मेरे बताए गए सभी स्टेप को ध्यान से फॉलो करना होगा तभी आप खुद का ऐप बना सकते है तो चलिए बिना समय देर किए खुद का ऐप कैसे बनाते है इसके बारे में विस्तार से जान लेते है ।

खुद का ऐप बनाने के लिए क्या - क्या होना चाहिए? 

अपना खुद का ऐप बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ की जरूरत नहीं होगा बस आपको आवश्यक टूल्स, और तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता होती है । 

  • खुद का ऐप बनाने के लिए आपके पास फ्री ऐप बनाने वाली वेबसाइट होना चाहिए। 
  • आपके पास खुद का एक वेबसाइट होना चाहिए। 
  • किस चीज का ऐप बनाना चाहते है उस ऐप के बारे में अच्छी जानकारी ।

(नोट) यहां हम आपको बताएंगे कि बिना कोडिंग और ज्ञान की खुद का ऐप कैसे बनाए ? अगर आपको कोडिंग नहीं आती है आ ऐप कैसे बनाया जाता है उसकी जानकारी आपके पास नहीं है फिर भी आप नीचे दिए गए स्टेप के माध्यम से अपना खुद का ऐप बना सकते है । 

अपना खुद का ऐप कैसे बनाएं 

अभी के समय में खुद का ऐप बनाने के लिए कई सारे वेबसाइट और ऐप इस मार्केट में मौजूद है लेकिन आज में जिस वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे है जहां से आप किसी भी प्रकार की खुद का ऐप आसानी से बना सकते हैं । 

स्टेप: 1 सबसे पहले खुद की ऐप बनाने वाली वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिए गए है ( mobiroller.com

स्टेप : 2 अब आप sing in with Google पर क्लिक करके अपना email ID से login करें। 


स्टेप : 3 खुद का ऐप बनाने के लिए create new App पर क्लिक करेंगे। 


स्टेप : 4 App name ऐप का जो भी नाम रखना चाहते है उसको टाइप करेंगे उसके बाद नेस्ट करेंगे । 


स्टेप : 5 अब आपको एक टेंप्लेट चूज करना है इसके लिए CONTINUE WITHOUT A TEMPLATE पर क्लिक करेंगे। 


स्टेप : 6 अब आपको कुछ मिनट रुकने के बाद आपको बहुत सारे template दिखाई देगा आप किसी एक टेंप्लेट को सेलेक्ट करें जो आपके app से रिलेटेड हो, 

स्टेप :7 अब आप देख सकते है मेरा ऐप का 75 % कम पूरा हो चुका है यदि आप ऐप में कुछ एक्स्ट्रा फीचर ऐड करना चाहते हैं तो आप add content पर क्लिक करेंगे। 


स्टेप : 8 सब कुछ ऐड करने के बाद खुद का ऐप डाउनलोड करने के लिए generate App पर क्लिक करेंगे।


स्टेप : 9 अब आपसे एक मोबाइल नंबर पूछा जाएगा सबसे पहले आप जिस भी कंट्री से है चयन करे और फिर मोबाइल नंबर टाइप करें उसके बाद save करें। 


स्टेप : 10 अब आपको 5 से 10 मिनट वेट करना है उसके बाद app download करने का ऑप्शन आ जाएगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपका ऐप मोबाइल में download हो जाएगा । 

आप mobiroller.com वेबसाइट की मदद से किसी भी प्रकार की ऐप बना सकते है वो भी बिना किसी कोडिंग के बस आपको इसके लिए थोड़ी नॉलेज होनी चाहिए कि आप किस टाइप की ऐप बनाना चाहते है । 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों अपना खुद का ऐप कैसे बनाएं आज की इस लेख की मदद से जान लिया होगा अगर आपको खुद की ऐप बनाने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप मेरे whatsapp group join कर सकते है और आपको जिस तरह की ऐप चाहिए massage करें हम आपके लिए आपकी इच्छा अनुसार ऐप बना कर दूंगा ।


No comments:
Write comment