Saturday, 11 January 2025

यूट्यूब पर 10,000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं

WhatsApp Logo

WhatsApp Group

Join Now
Telegram Logo

Telegram Group

Join Now

 दोस्तों, अगर आप भी यूट्यूब से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो ओर आप जानना चाहते हैं कि आखिर यूट्यूब पर 10,000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं । तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है । YouTube से पैसे कमाने का सपना आजकल हर किसी का होता है, लेकिन सच क्या है? वो कोई नहीं बताता है लेकिन आज आपका भाई इसका पूरा खुलासा करने जा रहा है । 

यूट्यूब पर 10,000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए कई चीजों पर निर्भर करता है उसके बाद ही हम डिसाइड कर सकते हैं यूट्यूब पर 10,000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं तो चलिए जानते हैं कि 10,000 सब्सक्राइबर होने पर कितनी कमाई हो सकती है।

यूट्यूब पर 10,000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं 

देखो दोस्तों , आपके जानकारी के लिए बता दूं यूट्यूब हमें सब्सक्राइबर का कोई पैसा नहीं देता है चाहे आपके चैनल पर कितने भी सब्सक्राइबर हो , YouTube आपको एक भी पैसा नहीं देगा । बल्कि आपके वीडियो पर जो views आते है उसके पैसे दिए जाते है । तो चलिए अब समझ गए होंगे यूट्यूब सब्सक्राइबर का पैसा नहीं देता है तो कितने व्यूज पर कितने पैसे मिलता है ये भी जान लेते है । 

1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं

देखो दोस्तों, 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं ये कोई नहीं बता सकते है क्योंकि यूट्यूब की कमाई हर दिन ऊपर नीचे होती रहती है और आपके वीडियो की क्वालिटी पर निर्भर करता है , और आपके category सबसे अधिक निर्भर करता हैं YouTube हमें CPM , RPM , के बेस पर पैसा देती है । 

  • CPM (Cost Per Mille) : CPM का मतलब है कि 1000 विज्ञापन दिखाने पर YouTube को कितना पैसा मिलता है। यह राशि कंटेंट की कैटेगरी और ऑडियंस के हिसाब से बदलती है।
  • YouTube आपके वीडियो पर Ads दिखाकर कमाई आपको कमाई करने का मौका देती है और उसमें से आपको (लगभग 55%) आपको देता है बाकी का पैसा खुद यूट्यूब रखता है । 
  • RPM (Revenue Per Mille) : यह असली रकम है जो आपके व्यूज पर मिलता है मेरे कहने का मतलब RPM ये डिसाइड करता है कि आपके कितने व्यूज पर कितनी कमाई हो सकती है । 
  • उदाहरण के लिए: अगर आपका RPM $ 1 है आपके वीडियो पर 1000 व्यूज आए है तो आपको ₹80-₹100 रूपये मिलेंगे । 

10000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं ? 

अब आप RPM के बारे में अच्छी से जान लिया होगा उसी के अनुसार आपको पैसे मिलते है चाहे आपके वीडियो पर कितनी भी व्यूज आए RPM आपको बता देगा कितने व्यूज पर कितने पैसे दिए जाएंगे। मान लो आपके किसी वीडियो में 10000 व्यूज आए है और आपका RPM $ 5 की हैं तो, 10,000 व्यूज और $5 RPM पर आपकी कुल कमाई लगभग ₹4150 होगी।

तो अब आप समझ गए होंगे कितने वीडियो व्यूज पर कितने पैसे मिलते है अब में आपको ये भी बता देता हूं किस niche में सबसे अधिक पैसे मिलते हैं । 

कौन सा niche में सबसे अधिक कमाई होती है ? 

अगर आपका niche किसी अच्छे catagory का है जैसे कि फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, हेल्थ तो आपको ज़्यादा RPM (₹150-₹500 per 1000 views) पर आसानी से कमाई हो जाएगी । 

वहीं अगर आपके niche किसी ऐसे टॉपिक पर है जैसे की एंटरटेनमेंट , न्यूज , या ब्लॉग तो आपको कम पैसा मिलेगा क्योंकि इसकी RPM कम होती है। 

Audience Location : अगर आप यूट्यूब से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपनी audience पर खाश ध्यान देना होगा , मेरे कहने का मतलब यदि आप अमेरिका, कनाडा, या यूरोपीय देशों की ऑडियंस कोई खट्टा करते हैं तो आपको आने वाला ट्रैफिक से high CPM और RPM मिलेगा । वहीं अगर आप भारत Audience Location के लिए वीडियो बनाते है तो आपको दूसरे देश के मुकाबले कम आरपीएम मिलेगा । 

निष्कर्ष: 

YouTube पर 1000 व्यूज पर औसतन ₹40 से ₹200 तक की कमाई हो सकती है। अगर आपका वीडियो किसी हाई-CPM निचे और इंटरनेशनल ऑडियंस को टारगेट करता है, तो कमाई ज्यादा होगी। 

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि यूट्यूब पर 10,000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं उम्मीद करता हूं अब आप पूरी तरह से जान चुके होंगे कि YouTube पर सब्सक्राइब बढ़ने से कोई पैसा नहीं मिलता है बल्कि वीडियो पर व्यूज आने पर पैसे मिलते है । 

आमतौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न 


Q: यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते हैं ? 
A: यूट्यूब पर सब्सक्राइबर होने पर हमें कोई पैसे नहीं मिलते है अगर आपका यूट्यूब चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइबर है तो आप Affiliate Marketing , Sponsored Content: ब्रांड से सीधे पैसा कमा सकते हैं। 
Q: 500 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं? 
A: यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच टाइम पूरा होना चाहिए उसके बाद आप अपनी यूट्यूब चैनल को Monetization करके अपने वीडियो पर विज्ञापन दिखा कर पैसे कमा सकते है ।
Q: 10,000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं ? 
A: यूट्यूब पर कितने व्यू पर कितने पैसे मिलते हैं ये RPM डिसाइड करता है अगर आपके वीडियो पर 10,000 व्यूज है आपका RPM 2$ हैं तो आपकी कमाई 2,500 से 3,000 होगी ।
Q:1 करोड़ व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं? 
A : 1 करोड़ व्यूज पर कमाई ₹4 लाख से ₹1.5 करोड़ के बीच हो सकती है। सही कैटेगरी और इंटरनेशनल ट्रैफिक पर ध्यान देने से कमाई काफी बढ़ाई जा सकती है।

No comments:
Write comment