दोस्तों, अगर आप किसी की कॉल डीटेल्स निकालना चाहते है तो आप hindiblogindia. com की हेल्प से आसानी से निकाल सकते हैं चाहे आपका किसी भी कंपनी का सिम क्यों ना हो जैसे कि एयरटेल , जिओ , वोडाफोन , आइडिया , बीएसएनल आप सभी सिम का कॉल डिटेल्स निकाल सकते है । अगर आप जानना चाहते है call details kaise Nikale तो आप इस पोस्ट के साथ बने रहे , इस पोस्ट में Airtel, jio , VI और Bsnl सिम की कॉल डीटेल्स कैसे निकालते है इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
अभी के समय सभी किसी भी काम को ऑनलाइन किया जा सकता है चाहे किसी की whatsapp call history निकालना हो , या फिर किसी की कॉल डीटेल्स निकालना हो , आप गूगल की हेल्प से सिर्फ 5 मिनट में hindiblogindia. com की मदद से आसानी से निकाल सकते है ।
hindiblogindia. com की मदद से कॉल डिटेल्स कैसे निकाले ?
किसी भी सिम का कॉल डिटेल्स निकालने के लिए वो सिम कार्ड आपके पास होना चाहिए तभी आप सिम का कॉल डिटेल्स निकाल पाएंगे । अगर ये सोच रहे कि बिना सिम कार्ड लिए दूसरे की कॉल डीटेल्स कैसे निकाले तो में आपके जानकारी के लिए बता दूं ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल हैं । और भविष्य में बिना सिम एक्सेस किए किसी भी सिम का कॉल डिटेल्स नहीं निकाल सकते है ।
Note:
बिना पूछे किसी की कॉल डिटेल्स निकालना गैर कानूनी है। इसलिए, हम आपको सिर्फ आपके सिम की कॉल डिटेल्स कैसे निकाली जाए, इसके बारे में बताएंगे, ना कि किसी दूसरे सिम की कॉल डिटेल्स निकालना सिखाएंगे।
एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले ?
अगर आपके पास एयरटेल सिम कार्ड है और आप अपना सिम का कॉल हिस्ट्री चेक करना चाहते हैं तो आप airtel thanks App की मदद से आसानी से निकाल सकते है । बस आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है ।
- सबसे पहले Google Play Store से Airtel thanks App download करें , अगर आपके फोन में पहले से है तो ओपन करें।
- Enter mobile number: में आप वो वाला मोबाइल नंबर टाइप कीजिए जिसका आप call details निकालना चाहते हैं उसके बाद Get OTP पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके उस मोबाइल पर एक ओटीपी सैंड किया जाएगा उसको आप टाइप करेंगे अगर आपके फोन में वो सिम लगा है तो ऑटोमेटिक ले लिया जाएगा ।
- App में login होने के बाद नीचे की साइट जाना है और call manager पर क्लिक करेंगे।
- उसके बाद उस नंबर की सभी call details और sms details कुछ इस प्रकार दिख जाएगा।
- अगर ये जानना चाहते हैं किस नंबर पर कितना बात हुआ है तो आप उस नंबर पर एक बार क्लिक करेंगे तो आपके समाने दिख जाएगा कि कितना देर बात हुआ है ।
जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले ?
यदि आपके पास जिओ की सिम कार्ड है और आप अपना सिम की कॉल डीटेल्स निकालना चाहते है तो आप आसानी से निकाल सकते है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले my Jio App download करें और फिर जिस number का कॉल डिटेल्स लेना चाहते है उस मोबाइल नंबर से login करें। जैसा कि आप ऊपर की साइट Airtel thanks में login किया था ।
- अब आपको more पर क्लिक करके Statement पर क्लिक करेंगे।
- उसके बाद कितना दिन का call history चाहिए चयन करें और आप इस Statement history कहां देखना चाहते है जैसे कि email , download, view' statement करना चाहते है फिर view statement पर क्लिक करेंगे।
- अब आप usage charges पर क्लिक करके voice को चयन करें।
- जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके समाने उस सिम की सभी कॉल डिटेल्स आपके मोबाइल पर दिख जाएगा ।
इसी तरह से आप बाकी सिम का जैसे Bsnl , VI सिम की कॉल डीटेल्स निकाल सकते है बस आपको उस सिम की ऐप डाउनलोड करना है उसके बाद जिस सिम की कॉल डीटेल्स लेना चाहते है उस नंबर से login करेंगे उसके बाद बाकी का कम ऊपर का स्टेप से कर सकते है ।
निष्कर्ष : hindiblogindia. com
आप इस तरह से किसी भी सिम का कॉल डिटेल्स निकाल सकते है बस आपके पास 2 मिनट के लिए सिम होना चाहिए जिसका आप कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं , तो दोस्तों उम्मीद करता हूं hindiblogindia. com की हेल्प से आप अपने सिम की कॉल डीटेल्स निकाल लिए होंगे । अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते है तो नीचे दिए गए whatsapp group join करके पूछ सकते है ।
आमतौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न
No comments:
Write comment